KKR rope in Abhishek Nayar as part of support staff ()
14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। उनसे पहले हेड कोच जैक कैलिस, अस्सिटेंट कोच साइमन कैटिच, गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।
हालांकि नायर केकेआर की टीम नायर का रोल क्या रहेगा यह साफ नहीं हो पाया है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS