टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी KKR में शामिल, कप्तान दिनेश कार्तिक का दोस्त और गुरु है ये क्रिकेटर
14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। उनसे पहले हेड कोच जैक कैलिस, अस्सिटेंट कोच साइमन कैटिच, गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक जैसे
14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। उनसे पहले हेड कोच जैक कैलिस, अस्सिटेंट कोच साइमन कैटिच, गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।
हालांकि नायर केकेआर की टीम नायर का रोल क्या रहेगा यह साफ नहीं हो पाया है।
Trending
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के बहुत अच्छे दोस्त हैं। यहीं नहीं कार्तिक ने उन्हें अपना गुरु भी कहा है।मार्च में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हुई निदास ट्रॉफी में 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने इसका श्रेय अभिषेक नायर को ही दिया था।
Pleased to welcome @abhisheknayar1 to the KKR support staff. The younger talent of the team will particularly benefit from Nayar’s experience & mentoring #KKRHaiTaiyaar @KKRiders
— Venky Mysore (@VenkyMysore) April 14, 2018
An honour sir and looking forward to it... https://t.co/TwxjYwuOfy
— abhishek nayar (@abhisheknayar1) April 14, 2018
कार्तिक ने इंडियन एक्सप्रेस के बातचीत में बताया था कि जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब नायर ने उनका बहुत साथ निभाया था। मैं सोचथा था कि दोबारा टीम इंडिया के नहीं खेल पाउंगा, लेकिन ऐसे बुरे समय में वह मेरे साथ रहे और मुझे इस निराशा से उभरने में मदद की। उसने मेरे लिए जो किया वो करना उसकी जिम्मेदारी नहीं थी। उसके लिए मेरा साथ समय बिताना, उसे मेरे साथ समय बिताने की जरूरत क्यों थी? मैं उसे एक रुपया भी नहीं दिया। मैने उसके लिए क्या किया? कुछ भी नहीं। पिछले कुछ सालों में वो मेरा गुरू रहा है और उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं उसका कर्जदार हूं।