विराट कोहली ने फैन्स को दिया धोखा, आउट होने के बाद भी कोहली नहीं पहुंचे पवेलियन
2 मई, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 31वें मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इस जीत के साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी की
आपको बता दें कि जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मैच के 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद को खेलने में मिस कर गए और गेंद विकेटकीपर इशान किशन के दस्ताने में चली गई।
इशान किशन और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के कैच आउट होने की कोई अपील नहीं की जिसके फायदा विराट कोहली ने उठाय़ा और अपने मन से पवेलियन नहीं लौटे।
Trending
टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद कोहली के बल्ले से छूती हुई विकेट कीपर इशान किशन के पास गई थी। लेकिन खिलाड़ियों के द्वारा अपील ना करने का फायदा विराट ने उठाया और पवेलियन की तरफ अपने मन से नहीं लौटे।
विराट कोहली के इस खेल भावना पर क्रिकेट फैन्स काफी खफा दिखे और ट्विटर पर कोहली को लेकर कई तरह की बातें की गई।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए
गौरतलब है कि विराट कोहली एक महान बल्लेबाज हैं ऐसे में एक महान क्रिकेटर होने के नाते कोहली को खुद पवेलियन की तरफ लौट जाना चाहिए। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज जब कभी भी आउट होते और अंपायर आउट का फैसला नहीं देते तो महान सचिन तेंदुलकर खुद पवेलियन की तरफ लौट जाते थे।
Kohli should have walk after edge a ball this isn't spirit ..he has needs remember tht he is dynasty of sachin,rahul ,gavaskar #RCBvMI
— vaibhav thar (@TharVaibhav) May 1, 2018
#RCBvMI cricket is a gentlemans game and virat kohli is not a gentleman a clear inside edge. @StarSportsIndia
— Ashutosh vaishnav (@ashutoshvaish9) May 1, 2018