Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs NZ 3rd ODI: कैंडी में दिखा सुपरमैन... हवा में उड़कर चरिथ असलंका ने पकड़ा फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO

चरिथ असलंका ने तीसरे वनडे मैच में टिम रॉबिन्सन को आउट करने के लिए हवा में कूदकर एक फ्लाइंग कैच पकड़ा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
SL vs NZ 3rd ODI: कैंडी में दिखा सुपरमैन... हवा में उड़कर चरिथ असलंका ने फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO
SL vs NZ 3rd ODI: कैंडी में दिखा सुपरमैन... हवा में उड़कर चरिथ असलंका ने फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO (Charith Asalanka Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 19, 2024 • 05:25 PM

Charith Asalanka Catch: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 19 नवंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने रॉबिन्सन का एक फ्लाइंग कैच करके उन्हें पवेलियन भेजा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 19, 2024 • 05:25 PM

चरिथ असंलका का ये सुपर कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम के लिए ये ओवर मोहम्मद शिराज कर रहे थे जिसकी दूसरी बॉल पर टिम रॉबिन्सन ने गलती करते हुए ड्राइव शॉट खेल दिया था। यहां बॉल और बैट का कुछ खास कनेक्शन नहीं हुआ था जिसके बाद वो बॉल मिड ऑफ की तरफ गई।

Trending

इस दिशा में खुद कप्तान चरिथ असलंका तैनात थे ऐसे में उन्होंने गेंद को पकड़ने के लिए हवा में बाईं और गज़ब की कूद लगाई। यहां उन्होंने सभी को हैरान कर दिया और हवा में ही एक शानदार कैच लपका। ये कैच पकड़ने के बाद वो जमीन पर भी गिर गए हालांकि इसके बावजूद उन्होंने ये बॉल अपने हाथों से छूटने नहीं दिया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि टिम रॉबिन्सन न्यूजीलैंड के लिए तीसरे वनडे में 7 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके लिए ये सीरीज बिल्कुल भी यादगार नहीं रही है क्योंकि वो 3 मैचों में 16 की औसत से सिर्फ 48 रन ही जोड़ पाए हैं। हालांकि बात करें अगर मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वो 21 ओवर में एक विकेट खोकर 112 रन जोड़ चुके हैं। विल यंग (56) और हेनरी निकोलस (46) की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है। फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है।

ऐसी हैं दोनों टीमें

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निशान मदुश्का, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), ईश सोढ़ी, जैकरी फॉल्क्स, एडम मिल्ने।

Advertisement

Advertisement