Steve Smith को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकते हैं नए ओप (Travis Head)
AUS vs IND 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
जोश इंगलिश (Josh Inglis)
पर्थ टेस्ट में अगर स्टीव स्मिथ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं तो ऐसे में 29 वर्षीय विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिश ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इंगलिश देश के लिए 26 वनडे और 29 टी20 खेल चुके हैं। इंगलिश ने इंटरनेशनल लेवल पर खूब प्रभावित किया है, लेकिन उन्हें अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।