IPL 2019 Auction (Twitter)
4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। 2019 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 दिसंबर को जयपुर में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (3 दिसंबर) को इसका एलान किया।
इस नीलामी में युवराज सिंह, गौतम गंभीर, ब्रैंडन मैकुलम और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होंगे। क्योंकि इनकी फ्रेंचाइजी इन्हें रिलीज कर चुकी हैं।
इस ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 70 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा, जिसमें 50 भारतीय औऱ 20 विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे।