IPL 12: ऐसे 3 परफेक्ट तेज गेंदबाज जो CSK की टीम में डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो सकते हैं
30 मार्च,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के डेविड विली आईपीएल 2019 से बाहर हो गए हैं। विली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी वाइफ के साथ घर में रूकने का ही फैसला किया है। ...
मर्चेंट डी लैंगे
साउथ अफ्रीकन मर्चेंट डी लैंगे अपनी गेंदबाजी के दौरान रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। मर्चेंट डी लैंगे 145 kph रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। आपको बता दें कि 145 kph आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
मर्चेंट डी लैंगे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से उम्मीद जगाई है। मर्चेंट डी लैंगे ने हाल ही में खेले गए मोमेंटम वन-डे कप में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था और 8 मैच में कुल 15 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। हार के समय में मर्चेंट डी लैंगे का फॉर्म लाजबाव हैं ऐसे में सीएसके की टीम के लिए मर्चेंट डी लैंगे एक उपयोगी विकल्प हो सकते हैं।
Trending