लगातार 2 मैच जीतने के बाद धोनी की टीम CSK के लिए बुरी खबर, अचानक से इस दिग्गज ने छोड़ा साथ Images (Twitter)
30 मार्च,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के डेविड विली आईपीएल 2019 से बाहर हो गए हैं। विली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी वाइफ के साथ घर में रूकने का ही फैसला किया है।
इससे पहले खबर थी की वह बीच आईपीएल में टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन अब उन्होंने अचानक अपना नाम इस आईपीएल सीजन से नाम लेने का फैसला किया है।
विली को आईपीएल 2018 में चोटिल केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिव उन्हें मौजूदा सीजन के लिए टीम में रिटेन किया था। इससे पहले चेन्नई के अन्य तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।