David Warner (David Warner)
आज (8 अक्टूबर, गुरुवार) सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर चल रहे मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा।
इस मैच में टीम के दोनों ओपनर जॉनी बेयरस्टो(97) और कप्तान वॉर्नर ने (52) ने तबातोड़ बल्लेबाजी की और 15.1 ओवर में डेविड वॉर्नर के आउट होने से पहले दोनों ने 160 रनों की विशाल साझेदारी की।
यह आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से किसी भी विकेट के लिए 23वीं शतकीय साझेदारी थी। और 23 में से 18 बार वॉर्नर इन शतकीय साझेदारी में हिस्सेदार रहे है।