Chris Gayle (Chris Gayle)
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वेस्टइंडीज की ओर से खेलने वाले यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है। इसका सबूत है कि आईपीएल 2020 में जब से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने गेल को अपनी टीम में शामिल किया है तब से पंजाब की टीम वापस जीत की पटरी पर आ गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली और महज 29 गेंदों में 51 रन बनाए। गेल को इसके लिए "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड दिया गया और गेल ने इस दौरान अपने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के प्लान के बारे में बताया।
मैच के बाद इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बात करते हुए कहा की वो अभी क्रिकेट से सन्यास लेने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे है और वो क्रिकेट खेलते रहना चाहते है।