Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: Sixes के स्वर्ग शारजाह में आज दिल्ली-राजस्थान की टक्कर,जानें रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, जहां राजस्थान रॉयल्स का सामना शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 09, 2020 • 09:32 AM
Advertisement

सैमसन के साथ पिछले सीजनों में भी यह देखने को मिला है कि वह सीजन की शुरुआत में जमकर बरसते हैं लेकिन बाद में आते-आते फॉर्म खो देते हैं। अब देखना होगा कि सैमसन इस क्रम को इस सीजन भी जारी रखते हैं या इसे खत्म करते हैं।

गेंदबाजी में आर्चर के जिम्मे ही सब कुछ रहा है। कुरैन उनका साथ देते नजर आए हैं और स्पिन में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने पिछले मैच में अच्छा किया था। लेकिन निरंतरता टीम के लिए जरूरी है।

Trending


यह मैदान छोटा है और यहां पिछले मैचों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं। सैमसन ने इसी मैदान पर ताबड़तोड़ पारी खेली थी और अय्यर ने भी। ऐसे में एक बार फिर यहां निश्चित तौर पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक कुल 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान ने 11 और दिल्ली ने 9 मैच जीती हैं। आखिरी पांच मैचों की बात की जाए तो राजस्थान ने तीन और दिल्ली ने दो में बाजी मारी है। 

टीमें (सम्भावित) :

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, टॉम कुरैन।

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, कागिसो रबादा, रविचंद्रन अश्विन,एनरिक नॉर्टजे।



Cricket Scorecard

Advertisement