IPL 2020: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक खिलाड़ी पांड्या ब्रदर्स (Pandya brothers) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की दोस्ती जगजाहिर है। पांड्या ब्रदर्स को कई मौकों पर पोलार्ड के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है। इस बीच पोलार्ड ने पांड्या ब्रदर्स संग अपने रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है।
पोलार्ड ने कहा कि, 'जिस तरह से हार्दिक और क्रुणाल हैं, वह लोग पसंद करने वाले हैं। आपको इन व्यक्तियों को पसंद नहीं करना बहुत मुश्किल होगा। हार्दिक आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। चाहे कोई भी बात हो वह आश्वस्त हैं, वह हमेशा खुश रहते हैं, वह हार्डी है। और फिर क्रुणाल, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, एक हैं हार्दिक पांड्या हैं और दूसरे होशियार पांड्या।'
पोलार्ड ने आगे कहा, 'जब वह मैदान से बाहर होते हैं, तो हम सभी मजे करते हैं लेकिन जब गंभीर वार्ता के लिए समय होता है उसके लिए भी वह तैयार हैं। इस प्रकार, आपसी सम्मान और उस सामान्य समझ के अनुसार, मुझे लगता है, एक लंबा रास्ता तय किया जा चुका है और हमने उस समय से काफी कुछ सीखा है।'