Advertisement

IPL 2020: जडेजा की विस्फोटक पारी देखकर धोनी की पत्नी साक्षी हुईं हैरान, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

IPL 2020, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मुकाबले में सीएसके (CSK) ने एक रोमांचक मुकाबले में केकेआर (KKR) को 6 विकेट से हरा दिया। 173 रनों का पीछे करने उतरी धोनी की सेना ने यह जीत अंतिम

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 30, 2020 • 16:11 PM
IPL 2020 ms dhoni wife Sakshi Reacts To csk all rounder Ravindra Jadeja epic performance against kkr
IPL 2020 ms dhoni wife Sakshi Reacts To csk all rounder Ravindra Jadeja epic performance against kkr (Ravindra Jadeja and Sakshi Dhoni )
Advertisement

IPL 2020, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मुकाबले में सीएसके (CSK) ने एक रोमांचक मुकाबले में केकेआर (KKR) को 6 विकेट से हरा दिया। 173 रनों का पीछे करने उतरी धोनी की सेना ने यह जीत अंतिम गेंद पर प्राप्त की थी। सीएसके को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमलेश नागरकोटी की 2 बॉल पर 2 छक्के मारकर टीम को जीत दिलाई।

रविन्द्र जडेजा की इस विस्फोटक पारी को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सीएसके के ऑलराउंडर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं सीएसके के कप्तान एम एस धोनी की पत्नी साक्षी भी जडेजा की इस धमाकेदार पारी को देखकर हैरानी जताई है। साक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जडेजा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बाप रे बाप।'

Trending


ऐसा पहली बार नहीं है कि साक्षी धोनी अपने किसी पोस्ट के जरिए चर्चा में रही हों इससे पहले सीएसके टीम के आईपीएल सीजन 13 से बाहर हो जाने के बाद साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया था। बता दें कि रविन्द्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में गेम को पलटते हुए 11 गेंदों पर 281.82 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए थे।

रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तब सीएसके को 15 गेंदों पर 33 रनों की दरकार थी। सैम कुर्रन गेंद को ठीक से हिट नहीं कर पा रहे थे ऐसे में सारी जिम्मेदारी जडेजा पर आ गई और उन्होंने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और टीम को जीत दिला दी। रवींद्र जडेजा की इस पारी ने सीएसकी टीम को तो जीत दिलाई ही है लेकिन बाकी सभी टीमों की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।


Cricket Scorecard

Advertisement