आईपीएल (IPL 2020) का आगाज 19 सितम्बर से होने जा रहा है। इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। ये चौथी बार होगा कि आईपीएल की शुरूआत चेन्नई और मुंबई के मैच से होगी। मैच के शुरू होने से पहले मैच प्रिव्यू में बता रहे हैं मैच की पूरी डिटेल्स-
आईपीएल 2020 में एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बेहद मजबूत दिख रही है। इस सीजन में ये टीम अपना पांचवा खिताब जीतने की तरफ आगे बढ़ रही है। मुंबई के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल 2020 में नजर नहीं आएंगे। इसके बावजूद टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी मैच को पलटने का माद्दा ऱखते हैं।
मुंबई टीम के पास अभी भी एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह, ट्रेंड बोल्ड, मिशेल मैक्लेघन, कूल्टर नाइल जैसे शानदार गेंदबाज हैं। इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी इकाई भी मजबूत है। वहीं ऑलराउंडर पांड्या ब्रदर्स की भूमिका हमेशा की तरह अहम होने वाली है। इस बार टीम को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा सीएसके पर थोड़ा भारी रहेगा।