Advertisement

IPL 2020: 10वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप पर इन दो खिलाड़ियों का कब्जा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास क्रमश: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस से ऑरेंज कैप ली थी जबकि शमी ने दिल्ली

Advertisement
IPL 2020 Points Table
IPL 2020 Points Table (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2020 • 04:00 PM

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास क्रमश: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस से ऑरेंज कैप ली थी जबकि शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबादा से हासिल की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2020 • 04:00 PM

इन दोनों के पास सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद भी कैप कायम है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सुपर ओवर में यह मैच जीता था। ऑरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को।

Trending

राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हो गए हैं।

उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।

गेंदबाजों में शमी तीन मैचों में सात विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर कैगिसो राबादा हैं जिनके नाम दो मैचों में पांच विकेट हैं। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

टीम पॉइंट्स टेबल (IPL 2020 Points Table) में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती दोनों मैच जीतकर चार पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स इतने ही मैचों में इतने ही पॉइंट्स के साथ दूसरे और बैंगलोर तीसरे नंबर पर है। केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब चौथे नंबर पर हैं

Advertisement

Advertisement