इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अभी तक फॉर्म की तलाश कर रहे कप्तान विराट कोहली शनिवार को अपने रंग में लौटे। उनकी और देवदत्त पड्डीकल की शानदार पारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते किसी तरह 20 ओवरों में छह विकेट पर 154 रन बनाए। एरॉन फिंच (8) का विकेट जल्दी खोने के बाद भी बैंगलोर ने पड्डीकल (63 रन, 45 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और फॉर्म में वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72 रन, 53 गेंदें, 7 चौके, दो छक्के) की पारियों के दम पर इस लक्ष्य को 19.1 ओवरों में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
फिंच, श्रेयस गोपाल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पड्डीकल टिके हुए थे और रन भी बना रहे थे। विराट उनको प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ा रहे थे। इसका पड्डीकल ने फायदा उठाया और इस आईपीएल का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
पड्डीकल तो पहले दिन से ही फॉर्म में हैं लेकिन कोहली का बल्ला इस मैच से पहले शांत था। इस मैच में कोहली ने अपने तेवर में वापसी की और शानदार पारी खेली।