IPL: जीत के रथ पर सवार विराट सेना से भिड़ेंगे दिल्ली के दिलेर,जानें संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में रनों के संघर्ष कर रहे थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने न सिर्फ फॉर्म में वापसी की बल्कि अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत भी दिलाई। विराट का...
इन चारों के सामने दिल्ली का मजबूत गेंदबाजी क्रम जिसमें कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा हैं जिस तरह का प्रदर्शन करता यह देखना होगा। दिल्ली के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो इन चारों को जल्दी आउट करें क्योंकि वो जानते हैं कि इन चारों के बाद बैंगलोर के पास कोई बड़ा नाम या मैच पलटने वाला खिलाड़ी नहीं है।
वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी भी मजबूत है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 66, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेल टीम को 228 रनों का विशाल स्कोर दिया था।
Trending
ऋषभ पंत और शिखर धवन ने भी अच्छी पारियां खेली थीं। मार्कस स्टोइनिस और शिमरन हेटमायर भी अंत में तूफानी पारी खेलने का दम रखते हैं।
बैंगलोर के गेंदबाजी आक्रामण के सामने इनको रोकना चुनौती ही होगी और इसमें अहम रोल युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी का होगा। दोनों टीमों की तुलना की जाए तो दिल्ली की टीम हर विभाग में संतुलित और मजबूत है जबिक बैंगलोर में तीनों विभागों में कहीं न कहीं कुछ कमी है।
टीमें (सम्भावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, गुरकीरत सिंह मान, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन।