IPL 2021 Aakash Chopra wants Shakib Al Hasan to replace Eoin Morgan as KKR captain (Image Source: Google)
आईपीएल का लीग स्टेज अपने आखिरी पड़ाव पर है और सभी टीमों की यह कोशिश है कि वो ज्यादा से मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ के लिए तैयार करे। इस दौरान केकेआर की टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके कप्तान इयोन मोर्गन है। उनके बल्ले से न तो रन निकल रहा है और नाही कप्तानी में उन्होंने ऐसा कुछ अजूबा किया है।
इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेटर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि केकेआर को अब एक बड़ा कदम उठाना चाहिए और उन्हें अपना कप्तान बदल देना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मोर्गन की जगह टीम को शाकिब अल हसन को कप्तान के तौर पर चुनना चाहिए।
आकाश ने आगे बात करते हुए कहा कि वो मोर्गन के खिलाफ नहीं है। वो बस चाहते है कि केकेआर अच्छा प्रदर्शन करें और शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी भार संभाल सकते हैं।