Advertisement

3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका IPL 2021 नीलामी में बिकना होगा मुश्किल, ना दे नाम तो होगा सही फैसला

IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को होनी है। इस मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है।आईपीएल की इस नीलामी से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम से...

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2021 Auction 3 Big Players Who Might Be Unsold In Ipl 2021
Cricket Image for Ipl 2021 Auction 3 Big Players Who Might Be Unsold In Ipl 2021 (Harbhajan Singh (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 04, 2021 • 03:51 PM

IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को होनी है। इस मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। वहीं आईपीएल की इस नीलामी से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम से दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में इस बार के ऑक्शन में कई बड़े फैसले हो सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 04, 2021 • 03:51 PM

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में नीलामी के लिए अपना नाम ड्रॉफ्ट नहीं करना चाहिए। हालांकि ऐसा होने की संभावना कम है कि कोई खिलाड़ी आईपीएल ड्राफ्ट में अपना नाम न दे लेकिन फिर भी कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनको खरीदार मिलने की गुंजाइश बेहद कम है।

Trending


1) हरभजन सिंह: सीएसके ने हरभजन सिंह को रिलीज करने का फैसला किया है। हरभजन सिंह 40 साल से ज्यादा के हो चुके हैं और वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि उन्हें मिनी ऑक्शन के दौरान कोई खरीदार मिले। हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 में शिरकत नहीं की थी।

2) चेतेश्वर पुजारा: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम है कि उन्हें कोई खरीदार मिले। 33 साल के चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में 30 मैच खेले हैं और 99.74 की मामूली स्ट्राइक रेट से महज 390 रन बनाए हैं।

3) मुरली विजय: धोनी की टीम सीएसके ने इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है उसमें मुरली विजय का नाम भी शामिल है। मुरली विजय का आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से प्रदर्शन काफी खराब रहा है और अब वह घरेलू क्रिकेट भी कम ही खेलते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है कि उन्हें कोई खरीदार मिले।

Advertisement

Advertisement