IPL 2021 auction: Available purse, remaining player slots of all franchises (Image Source - Google)
आईपीएल 2021 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। कुल 292 खिलाड़ियों का नाम पर आखिरी मुहर लगा है जिनपर सभी टीमें बोली लगा सकती है।
नीलामी में इस बार कई बड़े नाम है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच से लेकर इंग्लैंड के दो धुरंधर बल्लेबाज डेविड मलान और एलेक्स हेल्स मौजूद है। खिलाड़ियों की नीलामी शाम 3 बजे से शुरू होगी। इस नीलामी का सीधा प्रदर्शन स्टार स्पोर्टस पर होगा।
अगर टीमों की पास बची हुई धनराशि की बात करे तो केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के साथ के पास सबसे ज्यादा 53.4 करोड़ रूपए बाकी है। अगर उस टीम की बात करे जिसे सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत है तो वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है। आरसीबी की टीम अभी भी 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है।