आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज(19 सितंबर) से होगी जहां चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में पहले भिड़ चुकी है जहां मुंबई ने चेन्नई को हराया था।
कुछ दिन पहले से ही यह खबर आ रही थी कि बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान स्टेडियम में फैंस को जाने की अनुमति दी थी। हालांकि अब कहा जा रहा है कि स्टेडियम में जो भी दर्शक जाकर मैच देखना चाहते हैं उनको कुछ जरूरी नियम-कानून का पालन करना होगा। ये नियम कोविड-19 के खतरे को कम करने और सुरक्षित माहौल में क्रिकेट के लिए बनाया गया है।
कहा जा रहा है कि जो फैंस दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने जाएंगे उन्होंने पीसीआर टेस्ट कराने की जरुरत नहीं है, लेकिन उन्हें कोविड-29 के डबल वैक्सीन डोज का प्रमाण देना होगा। इसके अलावा उन्हें स्टेडियम में मास्क पहनकर ही बैठना होगा। सिर्फ जो दर्शक 12 साल की उम्र से कम हैं उन्हें वैक्सीनेशन का प्रमाण नहीं देना होगा।