IPL 2021: 'चेतेश्वर पुजारा से डरकर भागे हैं जोश हेजलवुड', आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद ट्रोल हुआ गेंदबाज
IPL 2021: सीएसके के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस साल आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हेजलवुड ने आईपीएएल सीजन 14 से अपना नाम वापस ले लिया है।
IPL 2021: सीएसके के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस साल आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हेजलवुड ने आईपीएएल सीजन 14 से अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा, 'मैं अलग-अलग समय पर पिछले 10 महीने क्वारंटीन में रहा हूं। जिसके चलते अब मैंने क्रिकेट से थोड़ा आराम लेने का फैसला लिया है।'
हेजलवुड ने आगे कहा, 'क्रिकेट के लिहाज से आगे काफी बिजी शेड्यूल है। हमें वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज खेलनी है फिर बांग्लादेश के साथ टी20 और उसके बाद टी20 विश्वकप। इसके अलावा एशेज़ सीरीज भी है ऐसे में अगले 12 महीने बहुत ज़्यादा बिजी शेड्यूल रहने वाला है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रखना चाहता हूं। इसलिए मैंने यह फैसला किया है।'
Trending
यूजर्स हेजलवुड के इस सीजन आईपीएल में शिरकत ना करने को लेकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स बता रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा के चलते हेजलवुड ने टी 20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हेजलवुड पुजारा को गेंदबाजी करते-करते काफी परेशान हो गए थे। इसी बात को लेकर अब यूजर्स हेजलवुड के बाहर होने पर चुटकी ले रहे हैं।
Cheteshwar Pujara throwing Josh Hazlewood out of the IPL 2021 pic.twitter.com/1ZJxWtnZI4
— Aman (@BeInG_a_MaN1) April 1, 2021
* mark wood to join CSK in place of Josh Hazlewood *
— Meme xD (@Meme__xD) April 1, 2021
“ hey, Josh Hazlewood ! Why are you withdrawing from IPL 2021 , it’s just a team mate “
The teammate :
Pujara #ThursdayThoughts pic.twitter.com/GycVSlAEYm
Hazlewood after seeing pujara in nets.....
— Thilageswaran k (@Thilageswaran20) April 1, 2021
Hazlewood rules out of IPL 2021 #IPL2021 pic.twitter.com/gn0PVimvPs
Did CSK realize they shouldn't have retained Josh Hazlewood? Is that why they bought Pujara in the auction? #IPL2021
— Shubh Aggarwal (@shubh_chintak) March 31, 2021
Josh Hazlewood pulls out of IPL 2021 cause he has to bowl to PUJARA
— AKM_007 (@AKM0078) April 1, 2021
le pujara :- pic.twitter.com/fokm5Ln1dV
बता दें कि आईपीएल का नया सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी है। वहीं सीएसके की टीम को अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के मैदान पर होगा। सीएसके की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत चाहेगी।