IPL 2021: गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, ये 4 टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह
आईपीएल 2021 का आगाज फिर से हो चुका है और कल खेले गए 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इसी बीच स्टार
आईपीएल 2021 का आगाज फिर से हो चुका है और कल खेले गए 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया।
भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान बातचीत करते हुए आईपीएल 2021 की उन 4 टीमों का चुनाव किया है जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
Trending
गौतम गंभीर ने जिन 4 टीमों का नाम लिया वो अभी भी टॉप-4 में बनी हुई है। पहली टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स है, दूसरी टीम ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स है। तीसरी और चौथी टीम के रूप में गंभीर ने आरसीबी और मुंबई इंडियंस का नाम लिया।
गंभीर ने कहा, "मेरे लिए टॉप-4 टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। भले ही मैचों के आधार पर टीमों के स्थान बदल सकते है लेकीन ये मेरे लिए टॉप की 4 टीमें है।"
गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए ये भी कहा कि केएल राहुल की पंजाब किंग्स के लिए भी एक मौका होगा। उन्होंने कहा की पंजाब की टीम के पास मौक़ा है कि वो टॉप-4 में आ सकते हैं।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने कहा है कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बेहद टैलेंटेड है लेकिन कही ना कही पंजाब के पास ज्यादा मौका है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि गौतम गंभीर आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक है और उनकी अगुवाई में केकेआर ने दो बार खिताब जीतने का कारनामा किया है। हालांकि उनके जाने के बाद केकेआर की हालत थोड़ी नाजुक हो गई है और उन्हें हर पिछले दो सालों से जीत के लिए संघर्ष के करना पड़ रहा है।