IPL 2021: '82 का स्ट्राइक रेट और 14 की औसत', खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ईशान किशन
IPL 2021: मुंबई के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खराब प्रदर्शन फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल सीजन 14 में अब तक खेले गए 5 मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।
IPL 2021: मुंबई के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल सीजन 14 में अब तक खेले गए 5 मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और उन्होंने लगातार लचर प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2021 में ईशान किशन ने 5 मैचों में 82 का स्ट्राइक रेट और 14 की मामूली औसत के साथ महज 73 रन बनाए हैं। उनकी खराब फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इस सीजन में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया है।
Trending
ईशान किशन ने पंजाब के खिलाफ भी लचर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों पर महज 6 रन बनाए थे। इस मैच में उन्हें सूर्यकुमार यादव से पहले नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। लेकिन फिर भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे।
Punjab Kings Jump Two Places In IPL 2021 Points Table After Victory Over Mumbai.https://t.co/oH5PLL1eSG #BettingOnIPLWIN #IPL2021 #PKBSVSMI #PunjabKings #MI #MIvSRH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 24, 2021
बता दें कि आईपीएल 2021 का सीजन अब तक मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है। 5 बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब के खिलाफ हारकर उसकी इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार हुई है।