VIDEO: बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, गेंदबाजी करते वक्त बीच मैदान दर्द से लगे थे छटपटाने
IPL 2021, KKR Vs MI: रोहित ओवर की पहली ही गेंद पर घायल होते-होते बचे थे। पहली ही गेंद फेंकते वक्त उनका पैर मुड़ गया था जिसके बाद वह दर्द से करहाते हुए मैदान पर बैठ गए थे।
IPL 2021, KKR Vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया। केकेआर का पलड़ा शुरुआत से ही इस मैच पर भारी था लेकिन राहुल चहर के तीन विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
रोहित शर्मा केकेआर की पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए थे तब केकेआर को 42 गेंदों पर जीत के लिए 49 रनों की दरकार थी। रोहित ओवर की पहली ही गेंद पर घायल होते-होते बचे थे। पहली ही गेंद फेंकते वक्त उनका पैर मुड़ गया था जिसके बाद वह दर्द से करहाते हुए मैदान पर बैठ गए थे।
Trending
रोहित शर्मा काफी दर्द में थे और उनके चेहरे से यह साफ पता चल भी रहा था। कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा हालांकि, बाद में फीजियो की देखरेख के बाद रोहित शर्मा ने बेहतर महसूस किया और गेंदबाजी करते हुए नजर आए। रोहित ने उस ओवर में 9 रन खर्चे थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 13, 2021
वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 56 रनों की पारी के बदौलत 152 रन बनाए थे जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी थी।