IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने हाल के दिनों में अपने टीम के साथियों के साथ खराब बर्ताव को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच के दौरान भी क्रुणाल पांड्या का ऐसा ही रवैया देखने को मिला।
मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या ने साथी खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव किया है जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। क्रुणाल पांड्या ने डग आउट से मॉइस्चराइज़र मंगवाया और जब अनुकुल रॉय मॉइस्चराइज़र लेकर आए तो क्रुणाल ने उसका इस्तेमाल करने के बाद बड़े ही लापरवाही भरे अंदाज से उसे अनुकुल रॉय की ओर फेंका था।
अनुकुल रॉय युवा खिलाड़ी हैं और वह अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं क्रुणाल पांड्या उनसे काफी सीनियर हैं ऐसे में जूनियर खिलाड़ी के साथ लापरवाही भरा रवैया सीनियर खिलाड़ी को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है। क्रुणाल पांड्या को खुदसे बस एक सवाल करना चाहिए कि अगर अनुकुल रॉय की जगह कोई सीनियर खिलाड़ी होता तो क्या तब भी वह ऐसा ही बरताव करते?
— pant shirt fc (@pant_fc) April 29, 2021