IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया था। जडेजा ने मैच में दो अहम विकेट लिए और 4 कैच पकड़े।
रवींद्र जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का भी हाथ था। धोनी लगातार विकेट के पीछे से जडेजा को गाइड कर रहे थे। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे और करारे शॉट्स मार रहे थे। उन्होंने आउट होने से पहले जडेजा की गेंदों पर एक ताबड़तोड़ छक्का भी मारा था।
लेकिन बटलर के विस्फोट को रोकने के लिए मैदान पर कप्तान एमएस धोनी की प्रतिभा सामने आई। आउटफील्ड पर ओस की वजह से पुरानी गेंद गीली हो गई थी, लेकिन नई गेंद सूखी थी। एमएस धोनी को इस बात को पकड़ने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगी और उन्होंने जडेजा से कहा, 'सूखा गेंद है, घुमेगा।'
@msdhoni .
— Prince Fan (@Ravianenenu) April 19, 2021
Can analyse game better than anyone . pic.twitter.com/ojeivA90d8