Advertisement

IPL:'सूखा गेंद है, घूमेगा', छक्का खाने के बाद धोनी की मदद से जडेजा ने किया बटलर का शिकार

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया था।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2021 Ms Dhoni Displays His Captaincy Masterclass
Cricket Image for Ipl 2021 Ms Dhoni Displays His Captaincy Masterclass (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 20, 2021 • 04:52 PM

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया था। जडेजा ने मैच में दो अहम विकेट लिए और 4 कैच पकड़े।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 20, 2021 • 04:52 PM

रवींद्र जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का भी हाथ था। धोनी लगातार विकेट के पीछे से जडेजा को गाइड कर रहे थे। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे और करारे शॉट्स मार रहे थे। उन्होंने आउट होने से पहले जडेजा की गेंदों पर एक ताबड़तोड़ छक्का भी मारा था।

Trending

लेकिन बटलर के विस्फोट को रोकने के लिए मैदान पर कप्तान एमएस धोनी की प्रतिभा सामने आई। आउटफील्ड पर ओस की वजह से पुरानी गेंद गीली हो गई थी, लेकिन नई गेंद सूखी थी। एमएस धोनी को इस बात को पकड़ने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगी और उन्होंने जडेजा से कहा, 'सूखा गेंद है, घुमेगा।'

CSK के कप्तान ने निश्चित रूप से गेम को सही से पढ़ा था। जडेजा की पहली गेंद तेजी से घूमी और इसने बटलर का स्टंप उखाड़ दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो चैन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी थी।

Advertisement

Advertisement