IPL 2021 MS Dhoni’s Special Message For CSK Fans After Sealing Playoffs Berth in Sharjah (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से हराया और इसी के साथ वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।
इस मैच में सीएसके के फैंस के लिए झूमने का एक मौका और था क्योंकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई मैचों बाद अपने अंदाज में धमाकेदार छक्का लगाते हुए मैच को खत्म किया।
मैच खत्म होने के बाद धोनी ने फैंस को एक खास मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस के शुक्रगुजार है कि उन्होंने खराब और अच्छे समय में टीम का साथ दिया है।