PBKS vs CSK: आईपीएल 2021 के आठवें मैच में आज केएल राहुल की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ है। पंजाब किंग्स की टीम जहां अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है वहीं सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
सीएसके की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले को जीतकर आईपीएल 2021 में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। सीएसके को अगर अच्छा खेलना है तो भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना का चलना बेहद जरूरी है। सुरेश रैना का पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। रैना ने पंजाब के खिलाफ 42.84 की औसत से 814 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 151.97 की रही है।
पंजाब किंग्स इस बात को अच्छे से जानती है कि अगर उन्हें धोनी की टीम से पार पाना है तो रैना का विकेट जल्द से जल्द लेना होगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी सुरेश रैना का बल्ला जमकर गरजा था। रैना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रन आउट होने से पहले शानदार फिफ्टी की थी।