SRH vs DC IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। शॉ ने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए थे।
पृथ्वी शॉ की इस पारी का अंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गलती से हुआ। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने शॉट खेलेत ही रन चुराने की सोची। गेंद विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों से गुजरती हुई फील्डर के पास चली गई। लेकिन तब तक पंत सिंगल लेने के लिए बढ़ चुके थे।
फील्डर ने फुर्ती दिखाई और गेंद नॉन स्ट्राइकर इंड पर मौजूद पृथ्वी शॉ की तरफ फेंका। पंत की कॉल पर शॉ क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे जिसके चलते वह रन आउट हो गए। पृथ्वी मैदान पर पंत को अपना गुस्सा तो नहीं दिखा सके लेकिन पवेलियन की तरफ लौटते वक्त उन्होंने बाउंड्री के पास गुस्से में अपना हेलमेट फेंक दिया था।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 25, 2021