IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) का बल्ला जमकर गरजा है।
ग्लेन मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक सिर्फ 28 गेंदों पर पूरा कल लिया था। मैक्सवेल ने केकेआर के गेंदबाज पैट कमिंस के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। ग्लेन मैक्सवेल के 50 रन पूरा करने पर विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली डग आउट के बाहर निकलकर मैक्सवेल के 50 पर जमकर ताली बजाते हुए नजर आए थे।
Virat Kohli applauding Maxi#IPL2021 #RCBvKKR #Maxwell #ViratKohli pic.twitter.com/bJsgswulCe
— Nishanth Sudarshan (@Constantine_YT) April 18, 2021
विराट कोहली का रिएक्शन किसी का भी दिल जीत लेगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी और कप्तान विराट कोहली और रजत पाटीदार का विकेट जल्दी गिर गया था।