IPL 2021, Sanjay Manjrekar reveals his captaincy choices for RCB after Virat Kohli (Image Source: Google)
भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात की उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद ही यह भी ऐलान कर दिया कि वो इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी नहीं करेंगे।
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर ने आरसीबी के अगले कप्तान को लेकर तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है। हालांकि मांजरेकर ने जिन खिलाड़ियों का नाम बताया है उन्होंने कभी भी आज तक बैंगलोर से नहीं खेला है।
पहले खिलाड़ी के तौर पर संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम लिया है। पोलार्ड ने कई मैचों में मुंबई के लिए कप्तानी कराई है और साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ-साथ सीपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है।