IPL 2021: आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। इस सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी की टीम सीएसके को तगड़ा झटका लगा है। सीएसके के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल के आगामी सीज़न से अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आईपीएल से हटने का फैसला किया है। हेजलवुड की जगह सीएसके की टीम इन तीन खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट ले सकती है।
टिम साउथी: न्यूजीलैंड के टी20 कप्तान टिम साउथी को इंटरनेशल मैच का अच्छा खासा अनुभव है। इसके अलावा वह 40 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं। इंटरनेशल मैचों में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 81 टी-20 मैचों में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में हेजलवुड की जगह साउथी अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
मार्क वुड: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई वनडे और टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की थी। वुड शानदार लय में हैं इसके अलावा वह सीएसके की टीम की टीम का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं। धोनी की टीम हालिया फॉर्म को देखते हुए वुड को टीम में शामिल कर सकती है।
Josh Hazlewood Pulled Out of the IPL 2021!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #CSK #joshazlewood pic.twitter.com/FUhU4gdDWN