आईपीएल के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी की पोल खुल गई और उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलने में काफी परेशानी हुई।
आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और वो 19 ओवर में ही 92 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में केकेआर की टीम ने मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया और एक नाम कल जो पूरे मैच के दौरान गुंजा वो था वेंकटेश अय्यर का। एक तरफ जहां शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली तो वही उनके जोड़ीदार वेंकटेश ने 27 गेंदों में ही 41 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जमाने का कारनामा किया और मैच को 10 ओवर में ही केकेआर की झोली में लाकर रख दिया।
मैच खत्म होने के बाद 26 साल के इंदौर के इस क्रिकेटर को भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए देखा गया जहां वो कोहली से बल्लेबाजी की टिप्स ले रहे थे। इस वीडियो को केकेआर की ऑफिशियल इंस्टाग्राम ने शेयर किया और यह काफी वायरल हो रहा है। आईपीएल में यह अक्सर देखने को मिलता है जब महेंद्र सिंह धोनी, कोहली या रोहित से कोई न कोई युवा कुछ सीख ले रहा होता है।