IPL 2021: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वसीम जाफर ने दिल्ली कैपिटल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पहले फैंस को डिकोड करने के लिए एक सीक्रेट मैसेज दिया है। वसीम जाफर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए यह सीक्रेट कोड दिया है।
वसीम जाफर ने कैप्शन में लिखा, 'आज के मुकाबले में गौर करने वाले इन 2 खिलाड़ियों को चुना है। मैं शाम को इन दोनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करूंगा, लेकिन देखते हैं कि इससे पहले कितने लोग इसे डिकोड कर पाते हैं।' वसीम जाफर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक कार्टून की तस्वीर हैं वहीं एक रैप सॉन्ग भी है।
फैंस वसीम जाफर के इस सीक्रेट कोड को डिकोड करते हुए उन दो खिलाड़ियों का नाम बता रहे हैं जिसका जिक्र जाफर ने अपने पोस्ट में किया है। यूजर की मानें तो रैप सॉन्ग से वसीम जाफर का मतलब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से है वहीं पीले कपड़े में जो कार्टून है वह सैम कुर्रन हैं।
Picking 2 players to watch out for tonight. I'll reveal the names in the evening, but let's see how many decode it before that #CSKvDC #IPL2021 pic.twitter.com/sBGOhnbvw0
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 10, 2021