आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है और सभी टीमें लगभग-लगभग अपनी तैयारियों को अमली जामा पहना चुकी हैं। इस बार 10 टीमों के होने से प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने वाली है जबकि कई पुरानी टीमें भी नए खिलाड़ियों के साथ पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही हैं। उन्हीं टीमों में से एक है दिल्ली कैपिटल्स जो एक बार फिर से ऋषभ पंत की कप्तानी में खिताब जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंकते हुए दिखेंगे।
इस बार दिल्ली की टीम में कई युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है और उन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक हैं भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल्ल, जो इस बार अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए दिखेंगे। यश आईपीएल के शुरू होने से पहले नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं और इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक नो लुक अपर कट खेल रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने ढुल्ल का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें देखा जा सकते है कि यश एक तेज़ रफ्तार भरी शॉर्ट पिच गेंद पर नो लुक अपर कट खेल देते हैं। उनके इस वीडियो को फैंस काफी शेयर कर रहे हैं। ढुल्ल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी लीग चरणों में दिल्ली की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी पदार्पण किया था, और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने दो शतक लगाए थे।
That No-look was S.M.O.O.T.H
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 21, 2022
Upper Cut @YashDhull2002 #YehHaiNayiDilli #IPL2022 pic.twitter.com/vrnyoso5MS