Lucknow Super Giant IPL: इस साल एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में कप्तानी करते नज़र आएंगे, लेकिन पंजाब किंग्स की नहीं बल्कि आईपीएल में शामिल नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की। इस साल आईपीएल में दो नई टीम शामिल हुई है, जिस वज़ह से इस साल अब फैंस को दस टीमों का धमाका देखने को मिलेगा। इसी बीच केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर लगी होंगी। यहीं वज़ह है कि हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सुपर जायंट्स को विनिर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल काफी अनुभवी बल्लेबाज़ है और उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपने टैलेंट को भी दिखाया है। केएल राहुल अपनी पुरानी टीम के लिए लगभग हर साल टॉप रन स्कोरर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम पंजाब किंगस् कभी खिताब नहीं जीत सकी। लेकिन इस साल केएल राहुल लखनऊ को विजेता बना सकते हैं, क्योंकि उनके टीम में काफी दमदार खिलाड़ी शामिल हैं और विकेटकीपर के रूप में उनके पास साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक भी है। ऐसे में अगर वो चाहें तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से हटकर अपना पूरा ध्यान कप्तानी और बल्लेबाज़ी पर लगा सकते हैं। यहीं वज़ह है कि कप्तान केएल राहुल टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे।