Advertisement

IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो लखनऊ सुपर जायंट्स को इस साल चैंपियन बना सकते हैं

Lucknow Super Giant IPL: इस साल एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में कप्तानी करते नज़र आएंगे।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो लखनऊ सुपर जायंट्स को इस साल चैंपियन बना सकते हैं
Cricket Image for IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो लखनऊ सुपर जायंट्स को इस साल चैंपियन बना सकते हैं (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 23, 2022 • 05:10 PM

Lucknow Super Giant IPL: इस साल एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में कप्तानी करते नज़र आएंगे, लेकिन पंजाब किंग्स की नहीं बल्कि आईपीएल में शामिल नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की। इस साल आईपीएल में दो नई टीम शामिल हुई है, जिस वज़ह से इस साल अब फैंस को दस टीमों का धमाका देखने को मिलेगा। इसी बीच केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर लगी होंगी। यहीं वज़ह है कि हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सुपर जायंट्स को विनिर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 23, 2022 • 05:10 PM

केएल राहुल (KL Rahul) 

Trending

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल काफी अनुभवी बल्लेबाज़ है और उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपने टैलेंट को भी दिखाया है। केएल राहुल अपनी पुरानी टीम के लिए लगभग हर साल टॉप रन स्कोरर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम पंजाब किंगस् कभी खिताब नहीं जीत सकी। लेकिन इस साल केएल राहुल लखनऊ को विजेता बना सकते हैं, क्योंकि उनके टीम में काफी दमदार खिलाड़ी शामिल हैं और विकेटकीपर के रूप में उनके पास साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक भी है। ऐसे में अगर वो चाहें तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से हटकर अपना पूरा ध्यान कप्तानी और बल्लेबाज़ी पर लगा सकते हैं। यहीं वज़ह है कि कप्तान केएल राहुल टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे।

क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock)

मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने क्विंटन डी कॉक को सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिससे ये टीम काफी खुश भी होगी क्योंकि बाएं हाथ का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ विस्फोटक अंदाज में खेलने के साथ-साथ लंबी इनिंग भी खेलने में माहिर है।

ओपनिंग करते हुए क्विेटन डी कॉक किसी भी गेंदबाज़ी लाइनअप की धजिया उड़ाने की काबिलियत रखते हैं, वहीं उनके साथ होने से अब केएल राहुल को अपनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से भी थोड़ी राहत मिलेगी। साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी काफी अनुभवी बल्लेबाज़ है और अपनी टीम को विकेटो के पीछे से भी मैच जितवाने की क्षमता रखता है। 

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस साल बड़ा दांव खेला है। दरअसल जब इस फ्रेंचाइजी के पास तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था तब उन्होंने किसी बड़े नाम को नहीं बल्कि स्टोइनिस को टीम में शामिल किया। टीम के इस फैसले की वज़ह साफ हैं, बता दें कि स्टोइनिस एक थ्री डी खिलाड़ी है यानि वो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और शानदार फिल्डिंग करने में माहिर हैं। इसी के साथ स्टोइनिस टीम को लचीलापन देते हैं क्योंकि ये खिलाड़ी जरूरत के अनुसार टॉप आर्डर या मिडिल आर्डर दोनों में ही खेलते हुए टीम के लिए रन बनाना जानता है। जिस वज़ह से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये कंगारू खिलाड़ी अहम साबित हो सकता है।

Advertisement

Advertisement