आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर(52) और मिचेल मार्श(89) की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ रविचंद्रन अश्विन(50) और देवदत्त पडिक्कल(48) ही बड़ी पारी खेल सके। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए महज़ 11 रन ही जोड़ सकी, जिसके बाद बटलर चेतन सकारिया के खिलाफ 7 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। बटलर के आउट होने के बाद यशस्वी भी 19 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर ललित यादव को कैच थमाकर पवेलियन की तरफ लौट गए।
सलामी बल्लेबाज़ों को गंवाने के बाद अश्विन और पडिक्कल की जोड़ी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इसी बीच अश्विन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, जिसके बाद वह मिचेल मार्श के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। अश्विन के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन(6), रियान पराग(9) और पडिक्कल(48) ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं रहे।