दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया, मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर रहे जीत के हीरो
मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है।
आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर(52) और मिचेल मार्श(89) की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ रविचंद्रन अश्विन(50) और देवदत्त पडिक्कल(48) ही बड़ी पारी खेल सके। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए महज़ 11 रन ही जोड़ सकी, जिसके बाद बटलर चेतन सकारिया के खिलाफ 7 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। बटलर के आउट होने के बाद यशस्वी भी 19 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर ललित यादव को कैच थमाकर पवेलियन की तरफ लौट गए।
Trending
सलामी बल्लेबाज़ों को गंवाने के बाद अश्विन और पडिक्कल की जोड़ी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इसी बीच अश्विन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, जिसके बाद वह मिचेल मार्श के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। अश्विन के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन(6), रियान पराग(9) और पडिक्कल(48) ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं रहे।
राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर्स में रस्सी वेन डर डूसेन ने 10 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्खिया और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किये।
Sixth Win Of The Season For the Delhi Capitals!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 11, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #DCvRR #DavidWarner #MitchellMarsh pic.twitter.com/ml9Qq3RKe7
ये मैच जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 161 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करना था। जिसका पीछा करते हुए श्रीकर भगत पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को दूसरी सफलता हासिल करने के लिए 17.1 ओवर तक इंतजार करना पड़ा जिसके बीच डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पूरा गेम एक तरफा कर दिया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं मिचेल मार्श ने 89 रन बनाए। इन दोनों ही ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के सामने राजस्थान का कोई भी गेंदबाज़ मुश्किल खड़ी नहीं कर सका। हालांकि 18वें ओवर में मिचेल मार्श युजवेंद्र चहल के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 4 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाए। जिसके दम पर डीसी ने यह मैच 18.1 ओवर में जीत लिया।राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजेंवद्र चहल ही सिर्फ एक-एक विकेट चटका सके।