Rishabh Pant, IPL 2022: ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के दौरान अक्सर मजेदार गतिविधी करते हुए देखा जाता है। इस बीच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी मैदान पर कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला जब स्टैंडिंग अंपायर की ओर देखकर पंत ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऑन-फील्ड अंपायर पर कोई असर नहीं पड़ा।
यह घटना पंजाब के रन चेज के पांचवें ओवर की शुरुआत में हुई। उस वक्त 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने ललित यादव के खिलाफ लेग-साइड की दिशा में शॉट खेलने का मन बनाया लेकिन, डिलीवरी की स्किडी प्रकृति के कारण वो ऐसा कर ना सके।
धवन के पैड पर गेंद लगी ललित यादव ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की जिसके बाद ऋषभ पंत को स्टैंडिंग अंपायर की ओर एक अत्यधिक चिल्लाहट भरी अपील करते हुए देखा गया। पंत ने अपनी अपील से फैसला खुद के पक्ष में लेने के लिए अंपायर पर दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन, अंपायर पर इसका तनिक भी असर नहीं हुआ।
— Ruturaj (@RuturajRulez) May 16, 2022