Match-fixing in IPL: आईपीएल में फिक्सिंग का जिन्न फिर से उभर आया है। CBI ने आईपीएल 2019 में मैच फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी की 2 एफआईआर दर्ज की है। जिसके बाद दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में संभावित स्पॉट फिक्सिंग पर शक होना फिर से शुरू हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ने भी लगभग-लगभग इस बात पर सोचने के लिए मजबूर किया था आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग होती है।
ललित मोदी वहीं इंसान हैं जिनके दिमाग की खोज आईपीएल है। ललित मोदी ने अप्रेल 2019 में दिल्ली कैपिटल (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुए मैच के एक वीडियो की क्लिप पोस्ट की थी जिसको सुनने के बाद आपका दिमाग भी चकरा जाएगा।
दरअसल वीडियो, में दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत को गेंद से पहले ही गेंदबाज से कहते हुए सुना गया था कि ये तो वैसे भी चौका है। संदीप लामिछाने गेंदबाज थे और उनकी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने चौका जड़ भी दिया था।
is this a #joke or cannot believe this. #matchfixing to the highest order. when will @iplt20 @bcci.tv @icc @bcci.cricket ever wake up. #shamefulthat all officials really dont care pic.twitter.com/kjBdHhvD3s
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 1, 2019