IPL 2022: दिनेश कार्तिक (नाबाद 66) और मैक्सवेल (55) की ताबड़तोड़ पारी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 190 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से कार्तिक और शाहबाज ने 52 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार सोझदारी की। दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं, क्योंकि उन्होंने 6.2 ओवरों में 40 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए। इस दौरान, अनुज रावत (0), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8) और विराट कोहली (12) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच, ग्लेन मैक्सवेल और सुयश प्रभुदेसाई ने लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं, 9वां ओवर डालने आए कुलदीप यादव की गेंदों पर मैक्सवेल ने 23 रन बटोर लिए। लेकिन प्रभुदेसाई (6) पटेल के शिकार बन गए, जिससे उनके और मैक्सवेल के बीच 19 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। बैंगलोर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बन गए।