राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर दिग्गज शेन वार्न को याद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। राजस्थान रॉयल्स ने अबतक और एकमात्र आईपीएल का खिताब 2008 में शेन वॉर्न की ही कप्तानी में जीता है। वार्न दुखद रूप से इस साल की शुरुआत में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। थाईलैंड में छुट्टी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हो गया था। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स अपने 'फर्स्ट रॉयल' वार्न को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बटलर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें फैंस ने इंग्लैंड के बल्लेबाज की भावनात्मक प्रतिक्रिया पर रिएक्शन दिया है। इससे पहले, आरआर टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने भी वार्न के प्रति बटलर के दिल को छू लेने वाले गेस्चर को याद किया था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे बटलर ने वॉर्न की एक तस्वीर को हाई-फाइव देते हुए उन्हें लीजेंड कहा था।
रोमी भिंडर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किए गए एक श्रद्धांजलि वीडियो में कहा था, 'हमने उसकी एक तस्वीर लगाई है जिसमें उसका हाथ बढ़ा हुआ है। कुछ दिनों पहले, मैंने जोस को उसे हाई-फाइव देते हुए देखा था।'