IPL Final: जोस बटलर गए टूट, शेन वॉर्न को यादकर लगे फूट-फूटकर रोने
IPL 2022: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबले से पहले दिग्गज शेन वार्न को याद करते हुए जोस बटलर भावुक होकर रोने लगे थे।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर दिग्गज शेन वार्न को याद करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। राजस्थान रॉयल्स ने अबतक और एकमात्र आईपीएल का खिताब 2008 में शेन वॉर्न की ही कप्तानी में जीता है। वार्न दुखद रूप से इस साल की शुरुआत में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। थाईलैंड में छुट्टी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हो गया था। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स अपने 'फर्स्ट रॉयल' वार्न को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बटलर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें फैंस ने इंग्लैंड के बल्लेबाज की भावनात्मक प्रतिक्रिया पर रिएक्शन दिया है। इससे पहले, आरआर टीम मैनेजर रोमी भिंडर ने भी वार्न के प्रति बटलर के दिल को छू लेने वाले गेस्चर को याद किया था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे बटलर ने वॉर्न की एक तस्वीर को हाई-फाइव देते हुए उन्हें लीजेंड कहा था।
Trending
रोमी भिंडर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा पोस्ट किए गए एक श्रद्धांजलि वीडियो में कहा था, 'हमने उसकी एक तस्वीर लगाई है जिसमें उसका हाथ बढ़ा हुआ है। कुछ दिनों पहले, मैंने जोस को उसे हाई-फाइव देते हुए देखा था।'
एक यूजर ने लिखा, 'दिग्गज शेन वार्न के बारे में बात करते हुए रोते हुए जोस बटलर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जोस बटलर दिवंगत शेन वार्न के बारे में बात करते हुए इंटरव्यू के दौरान टूट गए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जोस बटलर ने कहा शेन वॉर्न बहुत गर्व के साथ हमारी ओर देख रहे होंगे।'
Jos Buttler crying when he talking about the memory of Shane Warne.#IPLFinal #IPL2022
— Cricket Addictor (@AbdullahNeaz) May 29, 2022
pic.twitter.com/7KH6TQ9Gh4
Jos Buttler breaks down during the interview while talking about the late Shane Warne.#IPL2022 #RRvGT #JosButtler pic.twitter.com/E9zvRABNkX
— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) May 29, 2022
@Jos Buttler said "Shane Warne will be looking down at us with a lot of pride".
— JOYDIP KURMI(@Joydip30406345) May 29, 2022
यह भी पढ़ें: जानें IPL टीमें कैसे कमाती हैं पैसा? विनिंग प्राइज है केवल 20 करोड़
वहीं अगर आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।