IPL 2022: डेविड मिलर (नाबाद 94) और राशिद खान (40) की शानदार पारी की बदौलत यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हरा दिया। टीम की ओर से मिलर और राशिद के बीच 70 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। वहीं, डेविड मिलर मैच के 'मैन ऑफ द मैच' रहे। इससे पहले, चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल (0) को पवेलियन भेजा। शुभमन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उनके बाद विजय शंकर बल्लेबाजी करने आए।
इसके बाद दूसरे ओवर में महेश दीक्षाना गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर (0) को पवेलियन भेजा। दोनों खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। दो ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर पांच रन था। उनके बाद अभिनव मनोहर क्रीज पर आए थे। वहीं, सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा क्रीज पर बने हुए थे।