IPL 2022: जोस बटलर के शानदार शतक, युजवेंद्र चहल (2/26) और नवदीप सैनी (2/36) की शानदार गेंदबाजी की वजह से यहां डीवाई पाटिल खेल अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 23 रनों से हरा दिया। राजस्थान के 193 रनों के जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। दो मैच में लगातार दो जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई दो हार के साथ नौंवे नंबर पर पहुंच गई है।
मुंबई की ओर से ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 50 रन बनाए, इस दौरान सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (10) और अनमोलप्रीत सिंह (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच, ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने ईशान का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 11 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।