नीतीश राणा (48 नाबाद) और रिंकू सिंह (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के कारण यहां वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। लगातार पांच हार के बाद यह कोलकाता की चौथी जीत है। वहीं राजस्थान की इस सीजन की चौथी हार।
शानदार बल्लेबाजी करने के लिए केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। राजस्थान द्वारा दिए गए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत खराब रही। पारी की शुरुआत बाबा इंद्रजीत सिंह और एरोन फिंच ने की। दूसरी इनिंग का पहला ओवर राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने किया। बोल्ट ने पहले ओवर में मात्र 6 रन दिए। वहीं, गेंदबाज कुलदीप सेन ने अपने ओवर की पहली गेंद पर एरोन फिंच (4) को क्लीन बोल्ड किया। उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए।