VIDEO: गौतम गंभीर ने क्रुणाल पांड्या को दिया 'दिव्यज्ञान', लेकिन 5 रन बनाकर आउट हुआ बल्लेबाज
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए मैच से पहले क्रुणाल पांड्या को गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते हुए सुना और देखा गया था।
IPL 2022 LSG vs GT: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से ठीक पहले लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या को जमकर नेट्स में पसीना बहाते हुए और टीम के मेंटोर गौतम गंभीर से सलाह लेते हुए देखा गया था।
हालांकि, ये सलाह क्रुणाल पांड्या के ज्यादा काम नहीं आती और वो गुजरात के खिलाफ महज 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। LSG ने मैच से पहले का वीडियो शेयर किया है जिसमें क्रुणाल पांड्या गौतम गंभीर से एक्शन करते हुए कहते हैं, 'मैं खड़ा वैसे रहता हूं लेकिन, मारते वक्त अपना पैर हटा देता हूं।' जिसके बाद गौतम गंभीर जमकर ज्ञान की वर्षा करते हुए नजर आते हैं।
Trending
क्रुणाल पांड्या को नजदीक से बल्लेबाजी करता देखकर टीम के मेंटोर गौतम गंभीर उनसे कहते हैं, 'तू खड़ा ऐसे रहता है बाद में खेलते वक्त तू थोड़ा सा झुक जाता है।' क्रुणाल पांड्या को बड़े ही ध्यान से गौतम गंभीर की बातों को सुनते हुए देखा जाता है। वहीं क्रुणाल पांड्या इसके बाद गंभीर से जमकर सवाल भी पूछते हैं।
EXCLUSIVE! Krunal Pandya spends time with mentor Gautam Gambhir as #LucknowSuperGiants are ready for the clash vs #GujaratTitans in IPL!
— Editorji (@editorji) May 10, 2022
Get behind the scenes access with #InsideLSG exclusively on Editorji#IPL2022 #LSG @IPL #LSGvsGT @LucknowIPL pic.twitter.com/tqzTSNvggv
Also Read: IPL 2022: नींद में दिखे आयुष बडोनी, आवेश खान का फूटा गुस्सा-VIDEO
बता दें कि गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर नाबाद रहे। खबर लिखे जाने तक लखनऊ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं।