IPL 2022: शिखऱ धवन ने रचा इतिहास, टी-20 में 1000 चौके जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार (9 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी...
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार (9 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान धवन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे (Most T20 Fours) कर लिए। इस फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
धवन ने अपने टी-20 करियर के 307वें मुकाबले में यह कारनामा किया है। इस मुकाबले से पहले उनके नाम इस फॉर्मेट में 997 चौके दर्ज थे। लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर में चौका जड़कर धवन ने यह कीर्तिमान बनाया। चौकों के मामले में कोई उनके आसपास भी नहीं है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 917 चौके जड़े हैं।
Trending
क्रिस गेल के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है, उन्होंने कुल 1132 चौके जड़े हैं। इसके अलावा एलेक्स (1054), डेविड वॉर्नर (1005) और एरॉन फिंच (1004) इस लिस्ट में शामिल हैं।
Most 4s in T20s
— CricBeat (@Cric_beat) April 8, 2022
1132 - Chris Gayle
1054 - Alex Hales
1005 - David Warner
1004 - Aaron Finch
1000 - Shikhar Dhawan*#PBKSvGT
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि धवन के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इस मुकाबले को मिलाकर वह टूर्नामेंट में 668 चौके जड़ चुके हैं।