आईपीएल 2023 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में जोस बटलर (Jos Buttler)- कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शानदार गेंदबाजी पर पानी फिर गया। इस मैच में आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा कि आखिरी गेंद नो बॉल डालना हमें महँगा पड़ गया।
संजू ने मैच के बाद कहा, "इस तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं। आप कभी भी यह महसूस नहीं कर सकते कि आपने गेम जीत लिया है जब तक आप इसे जीत नहीं लेते। मुझे संदीप पर भरोसा था, लेकिन वह नो-बॉल.. उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की, और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। इस टूर्नामेंट में इस प्रारूप में खेलना जीवन कभी आसान नहीं होता। आपको हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। हम वापस आएंगे और यह सब फिर से करेंगे।"
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 214 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 95(59) रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से 66(38)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। संजू और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 138 (81) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 35(18) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसेन ने अपने नाम किये।