आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 के स्कोर पर रोक दिया। दिल्ली ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह कुमार कुशाग्र को खिलाया। ईडन गार्डन, में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुलदीप यादव के बल्ले से निकले। उन्होंने 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। अभिषेक पोरेल ने 15 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये।
पंत और पोरेल ने चौथे विकेट के लिए 31(19) रन जोड़े। अक्षर पटेल ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किये। वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट मिचेल स्टार्क और सुनील नारायण लेने में सफल रहे।