करुण नायर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं लेकिन विडंबना ये है कि टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद भी वो भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल पाए। ना तो उन्हें कभी भरपूर मौके दिए गए और ना ही तिहरे शतक के बाद दिए गए मौकों को वो भुना पाए। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी वो कभी अपना जलवा नहीं दिखा पाए लेकिन आईपीएल 2024, उनकी जिंदगी बदलने वाला साल हो सकता है क्योंकि कई फ्रेंचाईजियों को इस समय उनके जैसे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है और अगर उन्हें कोई टीम खरीदती है और वो अपने सेलेक्शन के साथ इंसाफ करने में सफल रहते हैं तो साल 2024 उनकी जिंदगी बदल सकता है। आइए हम आपको वो 3 कारण बताते हैं जिनके चलते करुण नायर आईपीएल 2024 के स्टार बनकर उभर सकते हैं।
3. हालिया शानदार फॉर्म
करुण नायर ने भारत के लिए भी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर फॉर्म ने उनका साथ छोड़ दिया था और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपनी फॉर्म वापस पा ली है और 32 वर्ष के करुण नायर के लिए ये वरदान साबित हो सकता है। करुण नायर ने महाराजा ट्रॉफी (कर्नाटक की टी20 प्रतियोगिता) में मैसूरु वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए उन्हें फाइनल तक पहुंचाया और असाधारण प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान करुण ने बल्ले से भी धमाल मचाया और 12 पारियों में 162.69 की स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने इस फॉर्म को काउंटी सर्किट में भी बरकरार रखा है, जहां उन्होंने ओवल में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच में टेबल-टॉपर्स सरे के खिलाफ नॉर्थम्प्टनशायर के लिए 144 के स्कोर के साथ शतक बनाया। नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के लगाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया।