आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और एडेन मार्करम- अभिषेक शर्मा की शानदार पारियों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। ये हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में ये चार मैचों में दूसरी जीत है। वहीं चेन्नई की 4 मैचों में दूसरी हार है। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में शिवम दुबे की जगह मुकेश चौधरी को खिलाया। हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में टी नटराजन की जगह ट्रैविस हेड को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 45(24) रन शिवम दुबे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। अजिंक्य रहाणे ने 35(30) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।
दुबे और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 65 (39) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26(21) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। डेरिल मिचेल ने 11 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। चेन्नई आखिरी 8 ओवर में 60 रन ही बना सकी। टी नटराजन, शाहबाज़ अहमद, जयदेव उनादकट, कप्तान पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।